दिल्ली और उसके आसपास के सभी इलाकों के ऊपर एक स्मॉग की चादर बिछी हुई है यानी कि कोहरे और प्रदूषण की घनी लेयर बनी हुई है। इसका कारण यह है कि हवाएं काफी ज्यादा कमजोर हैं तो वायु प्रदूषण बढ़ गया है। यह बड़े इलाके में फ़ैल नहीं पा रहा और ऊपर से हवाएं भी ठंडी हैं जो धरती के आसपास जमी हुई हैं। कोहरे की नमी के साथ धूल और मिट्टी के कन चिपके हुए हैं और यह स्थिति अगले दो-तीन दिनों तक बनी रह सकती है जब तक हवाएं तेज नहीं होती। इतना अधिक प्रदूषण जानलेवा हो सकता है इसीलिए अपना ख्याल रखें बाहर निकले तो मास्क पहन कर निकलें। सुबह और शाम के समय खुले में व्यायाम न करें और मॉर्निंग-इवनिंग वॉक से भी परहेज करें।
स्रोत: स्काइमेट वेदर
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।