पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त हुई जारी, देश भर के करोड़ों किसानों को हुआ लाभ

त्योहारों की शुरुआत के पहले सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पिछले दिनों सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में जारी कर दी गई। बता दें की इस बार देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को DBT के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता मिली है।

जैसा कि आप पहले से जानते हैं कि केंद्र सरकार की इस ख़ास योजना के माध्यम से किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। यह राशि किसानों के बैंक खाते सीधे ट्रांसफर कर दी जाती है। इस तरह से हर साल किसानों को खाते में कुल 6,000 रुपये की राशि भेजी जाती है। बता दें की अगर आप इस योजना के लिए पात्र किसान हैं और आपके खाते में अभी तक यह राशि नहीं आई है तो आप पीएम किसान हेल्प डेस्क पर भी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप 155261/011-24300606/24300606/0120-6025109 या टोल-फ्री नंबर 18001155266 पर संपर्क कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>