कहीं भारी बारिश तो कहीं मौसम शुष्क, देखें अपने क्षेत्र का मौसम पूर्वानुमान

अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम लगभग शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी परंतु हिमाचल प्रदेश में हल्की तथा जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बहुत ही हल्की बारिश की संभावना है। एक निम्न दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर बन रहा है जो पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए तेलंगाना, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक सहित दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में भारी बारिश दे सकता है। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश सहित दक्षिणी तेलंगाना में बारिश कम रहेगी। गंगीय पश्चिम बंगाल तथा उत्तरी उड़ीसा में भी हल्की बारिश ही होगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन ऐप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>