अब नहीं होगी सिंचाई में पानी की कमी, इस तकनीक पर सरकार देगी बंपर सब्सिडी

भारत में सबसे ज्यादा लोगों का रोजगार खेती है। देश करीब करीब आधे से ज्यादा आबादी खेती करके ही अपनी आजीविका चलाती है। परंतु कई राज्यों ऐसे हैं जहाँ सिंचाई के पानी की कमी देखने को मिलती है जिससे खेती करने में परेशानी पेश आती है। ऐसे में पानी की कमी का सामना कर रहे किसानों के लिए एक ख़ास सिंचाई तकनीक है जिससे उनकी ये समस्या दूर हो सकती है। साथ ही साथ इस तकनीक पर सरकार की तरफ से जबरदस्त सब्सिडी का भी प्रावधान है।

इस तकनीक के लिए सरकार किसानों को 90% तक की सब्सिडी दे रही है। इस सब्सिडी की मदद से किसान सिंचाई के पानी की किल्लत से आसानी से निपट पाएंगे और उन पर इसका कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा। हम सिंचाई की जिस तकनीक की बात कर रहे हैं वो है टपक सिंचाई प्रणाली जिसे अंग्रेजी में ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है।

ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का उपयोग कर सिंचाई करने से खेतों में पानी की खपत 50% तक कम हो जाती है। कृषि वैज्ञानिक भी मानते हैं सिंचाई की ये तकनीक सबसे बेस्ट है और इसे लगाने के बाद जमीन को समतल करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>