ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम रहेगा शुष्क, अभी सर्दी बढ़ने में लगेगा थोड़ा समय

समुद्री तूफान मिधिली बांग्लादेश के तट से 17 नवंबर की दोपहर को टकराया और अब यह कमजोर हो गया है तथा एक निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में नागालैंड के आसपास देखा जा सकता है। अब बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्वी हवाएं और तेज होगी जिससे तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में बारिश बढ़ेगी। दक्षिणी अंडमान सागर में एक चक्रवातीय हवाओं का क्षेत्र है जिसके प्रभाव से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज बारिश हो सकती है। एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर पहुंच रहा है जिसके कारण ऊंचे पहाड़ों पर हल्का हिमपात हो सकता है। गुजरात और दक्षिणी राजस्थान को अभी सर्दी का इंतजार करना पड़ेगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>