मिलेगी 7 लाख रुपये की बंपर सब्सिडी, कंदीय फूलों की खेती पर मिलेगा लाभ

बहुत सारे किसान पारंपरिक फसलों की खेती के साथ साथ फूलों की खेती कर के भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसी कड़ी में किसान कंद फूलों की खेती से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कंद फूल को अंग्रेजी में ट्यूलिप के नाम से भी जाना जाता है। इन फूलों को बाजार में मिलने वाले अच्छे भाव को देखते हुए सरकार भी इन फूलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। बिहार सरकार अपने प्रदेश के किसानों को कंद फूलों की खेती करने पर 50% की भारी सब्सिडी दे रही है।

बिहार की राज्य सरकार “एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना” के माध्यम से कंदीय फूलों की खेती करने वाले किसानों को 50% की सब्सिडी देती हैं। सरकार ने प्रति हेक्टेयर इन फूलों की खेती की लागत 15 लाख रुपये तय की है। ऐसे में 50% की सब्सिडी के अनुसार किसानों को कुल 7 लाख 50 हजार रुपये की बंपर सब्सिडी सरकार देगी। अगर आप भी बिहार के किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएँ और आवेदन करें।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>