मिलेगी 7 लाख रुपये की बंपर सब्सिडी, कंदीय फूलों की खेती पर मिलेगा लाभ

Integrated Horticulture Development Mission Scheme

बहुत सारे किसान पारंपरिक फसलों की खेती के साथ साथ फूलों की खेती कर के भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसी कड़ी में किसान कंद फूलों की खेती से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। कंद फूल को अंग्रेजी में ट्यूलिप के नाम से भी जाना जाता है। इन फूलों को बाजार में मिलने वाले अच्छे भाव को देखते हुए सरकार भी इन फूलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। बिहार सरकार अपने प्रदेश के किसानों को कंद फूलों की खेती करने पर 50% की भारी सब्सिडी दे रही है।

बिहार की राज्य सरकार “एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना” के माध्यम से कंदीय फूलों की खेती करने वाले किसानों को 50% की सब्सिडी देती हैं। सरकार ने प्रति हेक्टेयर इन फूलों की खेती की लागत 15 लाख रुपये तय की है। ऐसे में 50% की सब्सिडी के अनुसार किसानों को कुल 7 लाख 50 हजार रुपये की बंपर सब्सिडी सरकार देगी। अगर आप भी बिहार के किसान हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाएँ और आवेदन करें।

स्रोत: आज तक

कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

खोलें अपना कोल्ड स्टोरेज, सरकार देगी 75% तक का अनुदान

Integrated Horticulture Development Mission Scheme

किसान अपनी कड़ी मेहनत से अच्छी उपज तो प्राप्त कर लेते हैं पर कई बार उचित भंडारण न होने की वजह से ज्यादातर किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कई किसान इस नुकसान से बचने के लिए मजबूरन अपनी उपज कम दामों पर बेच देते हैं। वहींं कोल्ड स्टोरेज की मदद से किसान ज्यादा समय तक अपनी उपज को सुरक्षित रख पाते हैं।

हालांकि कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए हर किसान आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं है। किसानों की इस मुश्किल का हल निकालते हुए बिहार सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के माध्यम से गांव में कोल्ड स्टोरेज लगाने पर 50 से 75% तक का अनुदान दे रही है।

अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज शुरू करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के साथ आप राज्य के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग जा सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share