आज बरपेगा समुद्री तूफान का कहर, 130 से 140 किलोमीटर की रफ़्तार से चलेंगी हवाएं

समुद्री तूफान बिपरजोय अब गुजरात की तरफ मुड़ गया है तथा 15 जून की शाम तक गुजरात के उत्तर पश्चिमी तट से टकरा सकता है। लैंडफॉल के समय हवाओं की रफ्तार 130 से 140 किलोमीटर होगी। पाकिस्तान के सिंध प्रांत सहित गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। राजस्थान के भी कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। 18 जून से 20 जून के बीच उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में बारिश हो सकती है। इसके बाद ये तूफ़ान उत्तराखंड तक पहुंचकर कमजोर हो जाएगा।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>