अगले 3 दिन कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी

केरल में जून के पहले सप्ताह में मानसून दस्तक देगा। बारिश की गतिविधियां जून के शुरुआती दौर से ही शुरू हो जाएंगी। मानसून को भारत की ओर मोड़ने वाली हवाएं अब सशक्त हो रही हैं और यह अच्छा संकेत है। अगले 3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा सहित पहाड़ों पर उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश की गतिविधियां होगी तथा कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे सकते हैं। दक्षिण कर्नाटक में बेंगलुरु सहित कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी तेलंगाना में भी बारिश के आसार हैं।

स्रोत: स्काईमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>