किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार की तरफ से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को हर वर्ष ₹4000 का अनुदान दिया जाता है।
इस योजना की खास बात यह है कि जो किसान भाई केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही “पीएम किसान सामान निधि” का लाभ ले रहे हैं, वे प्रदेश की इस योजना का भी लाभ उठा सकते हैं। इससे जुड़ने के लिए भी वही पूरी प्रक्रिया की जाती है, जो पीएम किसान योजना के लिए जरूरी है।
प्रदेश की इस लाभकारी योजना में आवदेन करने के लिए किसान को मध्य प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है। आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://saara.mp.gov.in/ पर जाएँ और “पीएम किसान सामान निधि” और “मुख्यमंत्री किसान कल्याण” दोनों हीं योजनाओं का लाभ उठा कर हर साल दस हजार रूपये की सहायता राशि पाएं।
स्रोत: एबीपी लाइव
Shareकृषि योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।