आईसीयू वार्ड में बीमार गायों को मिलेगी कई सुविधाएं

लंपी वायरस की वजह से गोवंश को बहुत नुकसान पहुंचा है। ऐसे में पशुओं के इलाज की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश में खास कदम उठाया गया है। जिस तरह गंभीर तौर पर पीड़ित लोगों के इलाज के लिए आईसीयू वार्ड की सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह हरदा में एक निजी ट्रस्ट ने गंभीर बीमारी से जूझ रहे गायों के लिए आईसीयू का निर्माण करवाया है।

आईसीयू वार्ड में सुवधिाएं

इस आईसीयू वार्ड में गायों के बेहतर इलाज के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वार्ड में जीवन रक्षक दवाएं होने के साथ वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज रखा गया है। साथ ही इसमें गायों को गर्मियों में राहत देने के लिए एयर कंडीशन और सर्दियों में ठंड से बचाने के लिए हीटर की व्यवस्था की गई है। गायों के सींग और खुर में लगे संक्रमण को हटाने के लिए भी यहां इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में गायों के लिए आईसीयू वार्ड की यह व्यवस्था लंपी जैसी घातक बीमारियों से निपटने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

स्रोत: आज तक

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>