दलहन की खेती के लिए किसानों को मिल रहा 9 हजार रूपए का अनुदान

छत्तीसगढ़ सरकार दलहनी फसल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में दलहनी फसल उगाने वाले किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर अनुदान दिया जा रहा है। जहां धान की जगह दलहनी फसल के उत्पादन के लिए प्रति एकड़ नौ हजार रूपए दिए जा रहे हैं। 

इतना ही नहीं, प्रयासों की इस कड़ी में सरकार द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य 6,600 रूपए की जगह 8000 रूपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द और अरहर खरीदी जा रही है, ताकि दलहनी फसल का उत्पादन करने वाले किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। 

आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासो के चलते राज्य में पिछले वर्षों में दलहन उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस समय राज्य में 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन फसलों की खेती की जा रही है। राज्य सरकार का अनुमान है कि आगामी दो वर्षों में 15 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की जाएगी।

स्रोत: नईदुनिया

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>