किसानों को खेती में सिंचाई करने के दौरान कई बार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार राज्य में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए ‘बलराम तालाब योजना’ चला रही है। इस योजना के अंतर्गत जिला और ब्लॉक स्तर के किसानों को लाभान्वित करने का उद्देश्य निर्धारित किया गया है।
इस योजना के तहत सभी वर्ग के किसानों को खेत में तालाब एवं नहर निर्माण के लिए भारी अनुदान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के किसानों को 75% यानी अधिकतम राशि एक लाख रूपए का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं सामान्य वर्ग के किसानों को अनुदान के तौर पर लागत का 50% यानी अधिकतम राशि 80 हजार रूपए दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
स्रोत: पीएम मोदी योजना
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।