फूलों का उपयोग ज्यादातर पूजा, सजावट और त्यौहारों पर किया जाता है। इसके साथ ही फूल का इस्तेमाल इत्र, अगरबत्ती, गुलाल और तेल बनाने में होता है। फूलों में औषधीय गुण भी पाया जाता है, इसलिए इनका दवा बनाने में भी इस्तेमाल होता है। ऐसे में फूलों की खेती कर के किसान भाई बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
खेती से पहले फूलों का चुनाव जरूरी
संबंधित जलवायु के अनुसार फूलों का चुनाव करना चाहिए, ताकि फूलों का बेहतर विकास हो सके। वैसे देशभर में बड़े पैमाने पर गुलाब गेंदा, जरबेरा, रजनीगन्धा, चमेली, रजनीगंधा, ग्लेडियोलस, गुलदाउदी व एस्टर बेली जैसे फूलों की खेती होती है। हालांकि इनकी खेती के दौरान सिंचाई व्यवस्था का दुरुस्त होना जरूरी है। इसके साथ ही जल निकासी व्यवस्था पर भी खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि जल का जमाव न हो सके।
ऐसे कमाएं फूलों से बढ़िया मुनाफा
कृषि विशेषज्ञों की मानें तो फूलों की खेती में ज्यादा खर्च नहीं आता है। 1 हेक्टेयर में की गई फूलों की खेती में ज्यादा से ज्यादा 25 से 30 हजार रूपए का खर्च आता है। जिसमें बीज खरीद से लेकर इनकी बुआई, उर्वरक, खेत जुताई और सिंचाई जैसे जरूर कृषि खर्च शामिल हैं। ऐसे में आप कम लागत के साथ बाजार में इनकी बिक्री कर के शुद्ध एक लाख रूपए का मुनाफा कमा सकते हैं।
स्रोत: आज तक
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।