बढ़ी समर्थन मूल्य पर चना बिक्री की पंजीयन सीमा, इस तारीख तक होगी खरीदी

समर्थन मूल्य पर फसल बेचकर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। इसी क्रम में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी का काम भी रफ्तार पर है। हालांकि जिन किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है, वे इसके लाभ से वंचित हैं।

ऐसे किसानों को राहत देते हुए राजस्थान सरकार ने समर्थन मूल्य पर चना खरीद की समयावधि बढ़ा दी है। इसके तहत अब किसान भाई पंजीयन करवाकर 29 जून तक अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने पंजीयन की सीमा को भी 10% तक बढ़ा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इसका लाभ उठा सकें।

समर्थन मूल्य पर चना बेचने के लिए किसान राज्य में किसी भी जिले के क्रय केंद्र या ई-मित्र केंद्र पर पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए जनआधार कार्ड, बैंक पासबुक व गिरदावरी की जरूरत पड़ेगी। बता दें कि इस साल चने की खरीद 5230 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर की जा रही है। तो जल्द ही पंजीयन कर इस योजना का लाभ उठाएं।

स्रोत: किसान समाधान

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें फसलों की बिक्री। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>