देश में बढ़ती महंगाई की मार हर तरफ देखने को मिल रही है। इसी बीच टमाटर के बढ़ते भाव ने आम आदमी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। नींबू के बाद अब टमाटर के भाव में लगातार तेजी देखेने को मिल रही है।
देश के अलग-अलग हिस्सों में टमाटर के दाम 50 रूपए प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो उत्तर भारत में टमाटर के भाव अगले महीने में 80 से 100 रूपए प्रति किलो की उछाल लगा सकते हैं।
एकदम से टमाटर के बढ़ते दामों का कारण इसकी पैदावार में आई कमी को बताया जा रहा है। दरअसल पिछले साल किसानों को टमाटर में काफी घाटा हुआ था। जिस कारण इस बार टमाटर की फसल कम लगाई गई। वहीं इस साल भीषण गर्मी की वजह से टमाटर की फसल की भी काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके चलते कम उत्पादन होने की वजह से टमाटर के दामों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
वैसे तो टमाटर की कीमत बढ़ने से आम आदमी की जेब ढिली हो रही है, लेकिन इस दौरान किसानों को तगड़ा फायदा हो रहा है। इसकी भारी मांग और मुनाफे के चलते व्यापारी हरियाणा के करनाल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर जिले के इलाकों में डेरा डाले हुए हैं। ये ऐसे इलाके हैं, जहां इस बार टमाटर की शानदार खेती हुई है।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें फसलों की बिक्री। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।