मिर्च की नर्सरी तैयार करने से पहले मिट्टी का सौरीकरण जरूर करें

  • किसान भाइयों मिर्च की नर्सरी मई माह के शुरुआती सप्ताह में लगाई जाती है। 

  • खेत का चयन, खेत की तैयारी आदि कार्य अप्रैल माह में करना बहुत आवश्यक होता है।

  • मिर्च की नर्सरी की तैयारी के लिए सबसे पहले मिट्टी का सौरीकरण करना बेहद जरूरी है।

  • इससे फसल को फफूंद जनित रोग तथा कीट आदि से बचाया जा सकता है।

  • सौरीकरण के लिए उपयुक्त समय अप्रैल-मई होता है। 

  • इस क्रिया में हल चलाकर मिट्टी को ऊपर नीचे किया जाता है और फिर पाटा चला कर समतल करने के बाद सिंचाई कर मिट्टी को गीला किया जाता है।

  • इसके बाद लगभग 5-6 सप्ताह के लिए पूरे नर्सरी क्षेत्र पर 200 गेज (50 माइक्रोन) की पारदर्शी पॉलीथीन फैलाएं।

  • पॉलिथीन के किनारों को गीली मिट्टी की सहायता से ढकना चाहिए जिससे हवा का प्रवेश पॉलिथीन के अंदर न हो पाए।

  • 5-6 सप्ताह के बाद पॉलीथिन शीट को हटा दें।

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>