इस मशीन से फसल कटाई के बाद हो जाएगा फसल अवशेषों का भी निपटारा

  • किसान भाइयों, स्ट्रॉ रीपर मशीन ट्रैक्टर के पीटीओ से चलने वाला कृषि यंत्र है। इसके द्वारा काटे गए फसल के डंठल भूसे के रूप में यंत्र के पीछे लगी हुई बंद ट्रॉली में एकत्रित हो जाते हैं। 

  • कंबाइन हार्वेस्टर के उपयोग से फसल काटने के बाद खेत में लगभग 8-12 इंच लंबे डंठल खड़े रह जाते हैं। किसान इन डंठलों को खेत में जला देते हैं जिससे जैविक सम्पदा नष्ट होती है।

  • कंबाइन हार्वेस्टर द्वारा छोड़े गए डंठल की कटाई स्ट्रॉ रीपर से कर सकते हैं। 

  • यह डंठलों को काट कर भूसे में बदल देता है। डंठलों को जलाने की जरुरत नहीं पड़ती है। भूसे का उपयोग किसान पशुओं को खिलाने के लिए एवं अतिरिक्त आय के साधन के रूप में भी कर सकते हैं।

  • इस यंत्र द्वारा 1 घंटे में लगभग एक एकड़ क्षेत्र में कटाई की जा सकती है जिससे फसल अनुसार 7-10 क्विंटल तक भूसा प्राप्त होता है। 

कृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख।  लेख पसंद आई हो तो लाइक करें और नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>