तरबूज में फल मक्खी के नियंत्रण हेतु प्रभावी उपाय

  • किसान भाइयों कद्दू वर्गीय फसलों में से एक तरबूज की फसल में फल मक्खी का आक्रमण मुख्यतः बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। जो फसल को हानि पहुंचाकर उपज को प्रभावित करता है। 

  • फल मक्खी फलों के अंदर अंडे देती है। अंडे से इल्ली निकलकर फलों के गूदे को खाती है जिससे फल सड़ने लगते है l फल टेड़े-मेड़े हो जाते है तथा कमजोर होकर बेल से अलग हो जाते है। 

  • प्रबंधन के उपाय:- फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% ईसी [डैनिटोल] @ 400 मिली या प्रोफेनोफॉस 40 % + साइपरमेथ्रिन 4% ईसी [ प्रोफेनोवा ] @ 400 मिली या स्पिनोसेड 45% एससी [ट्रेसर] @ 60 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • फल मक्खी के अच्छे प्रबंधन के लिए 10 फ्रूट फ्लाई ट्रैप प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक प्रबंधन के लिए बवेरिया बेसियाना [बवे कर्ब ] @ 250 ग्राम/एकड़ की दर से उपयोग कर सकते है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>