आपकी तरबूज फसल के लिए अगली गतिविधि

बुवाई के 46 से 50 दिन बाद- फूलों की संख्या को बढ़ावा देने, रोगों और कीटों के नियंत्रण के लिए

फूलों को बढ़ावा देने और पाउडरी मिल्ड्यू रोग एवं अन्य कीटों के नियंत्रण के लिए पायरिप्रोक्सीफेन 10% + बायफेंथ्रिन 10% ईसी [प्रुडेंस] 250 मिली + इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी [इमा नोवा] 100 ग्राम/एकड़ + जिब्रेलिक एसिड 0.001% [नोवा मैक्स] 300 मिली + एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाजोल 18.3% एससी [कस्टोडिया] 300 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें l

Share

See all tips >>