गर्मियों में लोबिया की फसल चारे के रूप में लगाकर उठाएं लाभ

  • किसान भाइयों गर्मियों के मौसम में पशुओं के हरे चारे की समस्या बढ़ जाती है, ऐसे में पशुपालक इस समय लोबिया की बुवाई कर सकते हैं।  

  • लोबिया पशुओं के लिए पौष्टिक चारे के रूप में बहुत उपयोगी है।

  • लोबिया सबसे तेज बढ़ने वाली एक दलहनी चारा फसल है। 

  • लोबिया की फसल अधिक पौष्टिक व पाचकता से भरपूर होने के कारण इसे घास के साथ मिलाकर बोने से इसकी पोषकता और भी बढ़ जाती है।

  • लोबिया की खेती सब्ज़ी के रूप में भी की जाती है क्योंकि बरसात के दिनों में हरी सब्जियों की उपलब्धता कम हो जाती है। उस समय हरी सब्जी के लिए लोबिया का उत्पादन किसानों को अच्छा मुनाफा दिलाता है।

  • इसके अलावा लोबिया एक दलहनी फसल भी है जो मिट्टी में नाइट्रोज़न नामक पोषक तत्व की उपलब्धता को बढ़ाता है।

  • किसान गर्मी की फसल के लिए मार्च-अप्रैल माह में इसकी बुवाई कर सकते हैं।

आधुनिक और स्मार्ट खेती से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने किसान मित्रों से भी करें साझा।

Share

See all tips >>