अब महज 499 में होगा मिट्टी परीक्षण, सॉइल मैक्स संग करें साइंटिफिक खेती

मिट्टी की उपज क्षमता उसकी उर्वरा सकती पर निर्भर करती है। पौधे अपने विकास और बढ़वार के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिट्टी से प्राप्त करते हैं, इसीलिए मिट्टी का पोषक तत्वों से परिपूर्ण रहना बहुत महत्वपूर्ण होता है। आपकी खेत की मिट्टी पोषक तत्वों से परिपूर्ण है या नहीं इसकी जानकारी आपको मिट्टी परीक्षण से मिलती है। पर सिर्फ मिट्टी परीक्षण से ही मिट्टी से संबंधित हर समस्या का निदान नहीं हो सकता है इसीलिए आपको ग्रामोफ़ोन के ‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा से जुड़ना होगा। 

Kheti Plus Soil Max

‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा के अंतर्गत आपको एक साथ कई लाभ मिलेंगे। इसमें मिट्टी परीक्षण तो होगा ही साथ ही आपके द्वारा लगाई जाने वाली अगली फसल के लिए कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा कृषि कार्यमाला सूची भी तैयार की जाएगी। इस सूची में आपको फसल बुआई से लेकर कटाई तक की सम्पूर्ण कार्यमाला दी जाएगी। साथ ही आपको समय समय पर कृषि विशेषज्ञों के सलाह भी मिलते रहेंगे।

‘खेती प्लस सॉइल मैक्स’ सेवा से मिलने वाले फायदे

  • मिट्टी का नमूना लेने आपके खेत पर जाएंगे ग्रामोफ़ोन के प्रतिनिधि।

  • आपके खेत की मिट्टी का देश के सबसे विश्वसनीय मृदा परीक्षण संस्थान से घर बैठे होगा परीक्षण।  

  • मिट्टी के नमूने का परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद आपकी अगली फसल के आधार पर कृषि कार्यमाला सूची तैयार की जाएगी।

  • परीक्षण रिपोर्ट और कृषि कार्यमाला सूची की डिजिटल कॉपी व्हाट्सअप पर आपके साथ साझा की जायेगी, साथ ही अगर आप फिजिकल कॉपी भी अपने घर पर मंगवाना चाहते हों तो यह आप तक पहुंचाई भी जायेगी।  

  • पूर्ण फसल चक्र में कृषि विशेषज्ञों की सलाह व निरीक्षण की सुविधा मिलेगी।

परीक्षण रिपोर्ट में मिलेगी हर जानकारी

मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट को देखना बहुत ही आसान होगा। परीक्षण के हर पैरामीटर को एक मीटर के माध्यम से दिखाया जाएगा। अगर यह मीटर हरा रंग दिखाए तो इसका अर्थ हुआ की वह तत्व सही मात्रा में मिट्टी में उपलब्ध है। वहीं अगर रंग केसरिया या लाल हो तो इसका मतलब यह हुआ की मिट्टी में या तो उस तत्व की कमी है या फिर अधिकता।

इस बार मिट्टी परीक्षण करवाना आपके लिए आसान तो होगा ही साथ ही साथ किफायती भी होगा। अगर आप रिपोर्ट और कार्यमाला सूची की डिजिटल कॉपी व्हाट्सप्प पर मंगवाएंगे तो आपको सिर्फ 499 रूपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं अगर आप डिजिटल के साथ  भी अपने घर पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप यह सेवा 799 रूपये में प्राप्त कर सकते हैं।

मिट्टी परीक्षण कराने के लिए यहाँ क्लिक करें: खेती प्लस सॉइल मैक्स 

Share

See all tips >>