प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजीकृत हो चुके किसानों को ई-केवाईसी करना जरूरी है और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत सभी लाभार्थी किसानों को आगामी 31 मार्च तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा।
ई-केवाईसी का यह काम पीएम-किसान पोर्टल और संबंधित ऐप से मुफ्त में किया जा सकता है। इसके साथ ही कामन सर्विस सेंटर से भी यह वेरिफिकेशन का काम हो सकता है। इस बाबत सरकार द्वारा कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है की विशेष जागरूकता अभियान चलाएं और किसानों को जागरूक करें।
स्रोत: दैनिक जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।