ग्राम व्यापार का फिल्टर ढूंढेगा आपकी फसल का खरीदार, जानें पूरी प्रक्रिया

ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार विकल्प पर हजारों किसानों को अपनी फसल के खरीदार मिल रहे हैं और अच्छा भाव भी मिल रहा है। आप भी अपनी फसल के लिए घर बैठे भरोसेमंद खरीदार ढूंढ सकते हैं। इस कार्य में आपको मदद करता है ग्राम व्यापार का फिल्टर ऑप्शन। आज के लेख में आप जानेंगे की कैसे फिल्टर ऑप्शन का इस्तेमाल कर आप अपनी इच्छित फसल और स्थान के खरीदार ढूंढ सकते हैं।

ग्रामोफ़ोन ऐप के ग्राम व्यापार विकल्प पर जाने के बाद आपको फ़िल्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इससे फ़िल्टर ऑप्शन खुल जाएगा।

अब आपको अपनी इच्छित फसल का नाम चुनना है, इसके लिए चयन करें बटन पर क्लिक करें। इससे आपके सामने फसल सूची आ जायेगी, इस सूची में से आप अपनी इच्छित फसल का नाम चुन लें।

इसके बाद स्थान का चयन करें, जहाँ के खरीदारों को आप फसल बेचना चाहते हैं। इसके लिए ‘एक साथ कई’ पर क्लिक करें और फिर पहले राज्य चुनें, फिर जिला चुनें और फिर क्षेत्र का चुनाव करें।

  

आखिर में ‘कर दिया’ बटन दबा दें।

अब ‘लागू करें’ बटन पर क्लिक कर अपनी फ़िल्टर की गई सूची देखें।

इस सूची में नजर आ रही बिक्री सूचियों पर क्लिक कर के आप खरीदारों से स्वयं संपर्क स्थापित कर सकते हैं और मोल भाव कर सकते हैं।

Share

See all tips >>