बुवाई के 16 से 20 दिन बाद- जड़ माहु की रोकथाम और पोषण प्रदान करें
यूरिया 40 किग्रा + जिंक सल्फेट (ग्रोमोर) 5 किग्रा + सल्फर 90% डब्ल्यूजी (ग्रोमोर) 5 किग्रा + सूक्ष्म पोषक मिश्रण (एरीज टोटल)- 5 किग्रा प्रति एकड़ मिट्टी में भुरकाव करे। इसके साथ-साथ जड़ माहु के प्रबंधन के लिए थियामेथोक्सम 25% डब्ल्यूपी (थियानोवा 25) 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से मिट्टी पर फैलाए।
Share