मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं में से एक योजना प्याज भंडार गृह निर्माण के लिए भी चल रही है। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के किसानों को भंडार गृह के निर्माण हेतु 50 प्रतिशत की भारी सब्सिडी दी जा रही है।
अगर आप भी अपनी फसल को सुरक्षित रखने के लिए भंडार गृह के निर्माण की योजना बना रहे हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि 50 मीट्रिक टन भंडारण वाले भंडार गृह हेतु अधिकतम 3,50,000 रुपये लगते हैं जिसमे किसानों को अधिकतम 1,75,000 रुपये सब्सिडी के तौर पर मिलेगी।
इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति व जनजाति के वैसे किसान ले सकते हैं जो कम से कम 2 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की खेती करते हों। इस योजना की अधिक जानकारी हेतु मध्यप्रदेश की उद्यानिकी एवं विभाग से संपर्क कर सकते हैं।
स्रोत: किसान समाधान
Shareलाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।