ड्रोन का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है पर अब कृषि क्षेत्र में ड्रोन का इस्तेमाल भी बढ़ने लगा है। खेतों में ड्रोन से कीटनाशक का एक अच्छा और सस्ता विकल्प है और इस विकल्प को पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की मदद से इस्तेमाल किया गया।
शुरूआती प्रयोग के रूप में सोयाबीन की फसल में ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव हुआ। इस प्रयोग काफी सफल भी रहा। आने वाले दिनों में प्रदेश के दूसरे क्षेत्रों में भी इसका प्रयोग किसानों के लिए किया जा सकता है।
बता दें की वर्तमान में इसे प्राइवेट कम्पनी द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक एकड़ के क्षेत्र में छिड़काव हेतु 500 रुपए का शुल्क लिया जाता है। फिलहाल यह रेट अधिक लग रही है पर यह रेट आने वाले समय में और घटेगी।
स्रोत: कृषक जगत
Shareकृषि से जुड़े ऐसे ही घरेलू नुस्खे एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।