जब मंडी थी बंद, उज्जैन के किसान ने ग्राम व्यापार से घर बैठे बेची प्याज और लहसुन

ग्रामोफ़ोन द्वारा किसानों की खेती को स्मार्ट बनाकर अच्छी उपज प्राप्ति की बातें तो आपने कई बार सुनी होगी पर अब ग्रामोफ़ोन एप के ग्राम व्यापार के माध्यम से कई किसान अपनी जबरदस्त उपज की बिक्री भी घर बैठे स्मार्ट तरीके से कर रहे हैं। लॉक डाउन में जब लगभग सभी मंडियां बंद थी, ऐसे समय में ग्राम व्यापार ने किसान की फसल बिक्री से सम्बंधित चिंताओं को दूर कर दिया है। उज्जैन जिले के किसान आशीष जी सरिया ने ग्राम व्यापार से अपनी प्याज और लहसुन की जबरदस्त उपज बेची और उन्होंने ग्रामोफ़ोन को धन्यवाद भी कहा।

आशीष उज्जैन जिले के कचनारिया गांव के निवासी हैं और पिछले दो साल से ग्रामोफ़ोन के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने पिछले दो साल में अपनी खेती को स्मार्ट बनाया और बेहतर उपज प्राप्त की। इस बार उन्होंने अपनी प्याज और लहसुन की फसल ग्राम व्यापार से भरोसेमंद खरीददारों को बेचा।

इस दौरान उन्होंने कहा “ग्रामोफ़ोन एप की मदद से हमारी खेती तो पहले से बहुत अच्छी हो गई है और उपज भी काफी हो रहा है। इस बार भी मैंने 80 क्विंटल/बीघा प्याज और 27 क्विंटल/बीघा लहसुन का उत्पादन लिया है। पर इतना ज्यादा उपज लेने के बाद भी उपज की बिक्री को लेकर हमें बहुत परेशान होना पड़ता था। सही खरीददार ढूंढ़ने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था। कई बार तो सही दाम न मिलने के डर से औने-पौने दाम पर उपज बेचना पड़ता था। लेकिन इस बार ग्रामोफ़ोन के ‘ग्राम व्यापार’ के आ जाने से ये सभी समस्याएं दूर हो गई हैं। फसल बेचना अब बेहद आसान हो गया है। इस बार मैंने अपनी प्याज और लहसुन की उपज के लिए ग्राम व्यापार से ही खरीददार ढूंढे हैं।”

जब आशीष से ग्राम व्यापार के माध्यम से फसल बिक्री के अनुभव से जुड़े सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा की “ग्राम व्यापार ने तो फसल बेचने का काम बहुत ही आसान बना दिया है। इस बार लॉक डाउन के कारण सभी मंडियां बंद थीं और खरीददारों से कोई संपर्क नहीं हो रहा था। ऐसे में जब ग्रामोफ़ोन का ग्राम व्यापार मैंने देखा तो प्याज और लहसुन की बिक्री सूची बना दी, पर मुझे उम्मीद नहीं थी की कोई खरीददार मुझे यहाँ से भी मिलेगा और अच्छा भाव देगा। पर कुछ ही देर में मुझे कई खरीददारों ने फ़ोन किया। मैंने खरीददारों को अपनी फसल का भाव बताया तो कुछ खरीददार तो नहीं मानें पर एक खरीददार ने मेरी फसल की अच्छी क्वालिटी देख सौदा तय कर दिया। “

आशीष की ही तरह सैकड़ों किसान अपनी उपज के लिए ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर खरीददार ढूंढ रहे हैं और उन्हें अच्छा भाव भी मिल रहा है। आप भी अपनी फसल ग्राम व्यापार के माध्यम से बेच सकते हैं, और इसके लिए आपको ग्राम व्यापार पर अपनी फसल की बिक्री सूची बनानी होगी। तो देर किस बात की आज ही बनाएं अपनी फसल की बिक्री सूची।

ये भी पढ़ें: जानें ग्राम व्यापार पर कैसे बनाते हैं बिक्री सूची

बिक्री सूची बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें ? बिक्री सूची बनायें 

Share

See all tips >>