आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के बाद 100 से 115 दिनों में – फल तुड़ाई के दौरान कीट- रोगों का प्रबन्धन के लिए

पत्तियों का मुड़ना, फलों पर छेद या पौधे पर किसी भी कवक के विकास जैसे लक्षणों के लिए पौधों को ध्यान से देखें। यदि यह लक्षण फल लेने की अवधि के दौरान दिखाई देते हैं तो 00:00:50 1 किलो + इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी (एमनोवा) 100 ग्राम + डायफेनथियुरॉन 50% डब्ल्यूपी (पेजर) 250 ग्राम + कसुगामाइसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 46% WP (कोनिका) 300 ग्राम प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलकर छिड़काव करे

Share

See all tips >>