किसानों की कृषि परिवहन लागत में किसान रेल से आ रही है कमी

किसानों द्वारा अपनी उपज के परिवहन हेतु भारतीय रेलवे की तरफ से इसी साल 20 अगस्त से ‘किसान ट्रेन’ की शुरुआत की गई थी। इस ट्रेन से किसानों के फल, फूल, सब्जी, दूध और दही जैसे समान देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्सों में जल्द पहुँचाए जाते हैं।

छोटे और सीमांत किसानों को उनके कृषि उत्पादों से बेहतर लाभ प्राप्त करने में यह रेल मददगार साबित हो रही है। इस रेल के माध्यम से परिवहन लागत में काफी कमी आ जाती है साथ ही अपव्यय, सुरक्षित और त्वरित वितरण में भी मदद मिलती है। इससे किसानों की आजीविका बदल रही है और वे समृद्ध हो रहे हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

See all tips >>