प्याज़ एवं लहसुन की फसल में कैल्शियम का महत्व

  • कैल्शियम प्याज़ एवं लहसुन की फसल के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण तत्व है।
  • प्याज़ एवं लहसुन की फसल में जड़ों की स्थापना और जड़ों के बढ़ाव के साथ-साथ फसल की जल्दी वृद्धि में भी कैल्शियम अहम भूमिका निभाते हैं।
  • यह प्याज़ एवं लहसुन के पौधे की ऊँचाई और ताक़त बढ़ाता है।
  • सभी प्रकार की बीमारियों और अजैविक तनाव जैसे कि ठंड लगना या लवणता के खिलाफ प्याज़ एवं लहसुन के बल्बों की रक्षा करने में भी यह मददगार होता है।
  • कैल्शियम की कमी से पत्ती की लंबाई कम रह जाती है, पत्ती बिना पीलेपन के ही मर जाती है।
Share

See all tips >>