- बीज़ उपचार करते समय प्रति एकड़ बीज की जितनी मात्रा की आवश्यकता हो उतनी ही मात्रा लें।
- उपयोग किये जाने वाले कीटनाशक, कवकनाशक की सुझाई गयी मात्रा का ही उपयोग करें।
- जिस दिन बुआई करनी हो उसी दिन बीज उपचार करें।
- बीज उपचार करने के बाद बीज भडारित करके ना रखें।
- दवाई की मात्रा या बीजों पर दवाई को लेपित करने के लिए आवश्यकता से अधिक पानी का उपयोग ना करें।
- बीज उपचार करने के लिए फसल के अनुसार सुझाई गयी दवाई का ही उपयोग करें।