मिट्टी की समृद्धि एवं सुधार में ग्रामोफ़ोन समृद्धि किट की उपयोगिता

  • प्याज़, लहसुन एवं आलू जैसी फसलों से अच्छी पैदावार पाने के लिए ग्रामोफोन लेकर आया है प्याज़, लहसुन एवं आलू समृद्धि किट।
  • ये किट भूमि सुधारक की तरह कार्य करती है।
  • यह किट चार आवश्यक बैक्टीरिया NPK एवं ज़िंक को मिलाकर बनाया गया है, जो की मिट्टी में NPK की पूर्ति करके फसल की वृद्धि में सहायता करते हैं एवं ज़िंक का जीवाणु मिट्टी में मौजूद अधुलनशील जिंक को घुलनशील रूप में फसल को प्रदान करने का कार्य करता है।
  • इस किट में जैविक फफूंदनाशक ट्राइकोडर्मा विरिडी है जो मृदा जनित रोगजनकों को मारता है जिससे जड़ सड़न, तना गलन आदि जैसे गंभीर बीमारियों से पौधे की रक्षा होती हैं।
  • इस किट में समुद्री शैवाल, एमिनो एसिड ह्यूमिक एसिड एवं मायकोराइज़ा जैसी सामग्री का संयोजन है जो मिट्टी की विशेषताओं और गुणवत्ता में काफी सुधार करेगा, साथ ही मायकोराइज़ा सफेद जड़ के विकास में मदद करेगा।
  • इसमें मौजूद ह्यूमिक एसिड प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सुधार करके प्याज़/लहसुन/ आलू की फसल के बेहतर वनस्पति विकास में सहायता करता है।
  • यह किट पुरानी फसलों के अवशेषों को उपयोगी खाद में परिवर्तित करके मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है।
Share

See all tips >>