प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अगस्त महीने में लगभग 8 करोड़ 81 लाख लाभार्थियों को लाभ मिल पाया है। इन किसानों के बैंक खातों में 2000 रूपये की छठी क़िस्त जमा कर दी गई है।
अगर आपके बैंक खाते में इस योजना का पैसा नहीं आया है, तो एक बार अपना रिकॉर्ड ज़रूर चेक कर लें। ताकि अगर उसमें कोई गलती हो, तो समय रहते सुधार कर लें। किसान इस बात पर ध्यान दें कि उनके आधार, अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट नंबर में किसी तरह की गलती तो नहीं है। अगर रिकॉर्ड में किसी तरह की गलती होगी, तो आपको योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
इस साल नवंबर तक लगभग पौने दो करोड़ और किसानों को योजना का पैसा भेजा जाएगा। इसका मतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे आने की संभावना अभी खत्म नहीं हुई है।
स्रोत: कृषि जागरण
Share