कपास की फसल में ऐसे करें खरपतवार नियंत्रण

  • कपास में पहली बारिश के बाद खरपतवार निकलने लगते हैं।
  • इसके नियंत्रण के लिए हाथ से निदाई करें।
  • क्विज़ालोफ़ॉप इथाइल 5% EC @ 400 मिली/एकड़ सकरी पत्ती के लिए।
  • पाइरिथायोबैक सोडियम 10% EC + क्विज़ालोफ़ॉप इथाइल 5% EC @ पहली बारिश के 3-5 दिन
  • बाद 400 मिली/एकड़।
  • जब फसल छोटी हो तो इस समस्या से बचने के लिए मिट्टी की सतह पर स्प्रे करें।
  • इसका उपयोग पंप के ऊपर हुक लगाकर करें।
Share

See all tips >>