सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं की मदद से किसानों के लिए खेती करना काफी आसान भी हुआ है। इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में किसान क्रेडिट कार्ड भी शामिल है। यह कार्ड किसानों को केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है। हाल ही में इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से भी जोड़ दिया गया है। इस कार्ड की मदद से किसान बहुत कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
सरकार ने निर्णय लिया है की किसान क्रेडिट कार्ड से किसान अब बिना किसी गारंटी के 3 लाख रूपए तक का लोन ले सकते हैं। ग़ौरतलब है की पहले बिना गारंटी लोन दिए जाने की सीमा महज 1 लाख रुपए तक थी जिसे बाद में बढ़ाकर 1.60 लाख रुपए कर दिया गया था। अब इसी रकम को बढ़ा कर 3 लाख रूपए कर दिया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड से यह लोन लेने पर 4 फीसदी की ब्याज दर तब लागू होगी जब किसान अपनी सारी किस्त समय पर चुका देंगे।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।