सामग्री पर जाएं
- दोपहर के समय पौधे मुरझाए देखे जा सकते है और रात में स्वस्थ दिखते है किंतु पौधे जल्द ही मर जाते है।
- पौधों का गल जाना, बौना रह जाना, पत्तियों का पीला हो जाना और अंत में पूरे पौधे का मर जाना इस बीमारी के विशेष लक्षण है।
- इस बीमारी का प्रकोप सामान्यतः फूल या फल बनने की अवस्था में होता है
- पौधों के गलने से पहले नीचे की पत्तियां सुख कर गिर जाती है।
- जड़ों और तने के निचले हिस्से का रंग गहरा भूरा हो जाता है।
- काटने पर तने में सफेद -पीले तरह का दूधिया रिसाव देखा जा सकता है।
Share