बैंगन की फसल का जीवाणुजनित उकठा रोग से कैसे करें बचाव

  • खेतों को साफ रखे, और संक्रमित पौधों को इकट्ठा करके नष्ट कर दे।
  • फूलगोभी, पत्तागोभी, सरसों, मूली जैसी फसल को फसल चक्र में अपनाने से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है।
  • पंत सम्राट किस्म इस रोग के प्रति सहनशील है।
  • इसके बचाव के लिए खेत की अंतिम जुताई या बुवाई के समय 6-8 टन अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद में 1 किलो ट्राइकोडरमा विरिडी मिला कर एक एकड़ खेत में बिखेर दे। खेत में नमी जरूर रखें।
  • इससे रोग रोकथाम के लिए कासुगामायसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% WP @ 250 ग्राम या स्ट्रेप्टोमाइसिन सल्फेट आईपी 90% + टेट्रासाइक्लिन हाइड्रोक्लोराइड 10% W/W @ 20 ग्राम या कसुगामाइसिन 3% SL @ 300 मिली प्रति एकड़ 200 लीटर पानी में मिलाकर पौधे की जड़ों के पास ड्रेंचिंग करें।या
  • जैविक माध्यम से स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 1 किलो को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ पौधों की जड़ों के पास ड्रेंचिंग करें।
Share

बैंगन की फसल में जीवाणुजनित उकठा रोग की कैसे करें पहचान

Bacterial wilt in Brinjal crop
  • दोपहर के समय पौधे मुरझाए देखे जा सकते है और रात में स्वस्थ दिखते है किंतु पौधे जल्द ही मर जाते है। 
  • पौधों का गल जाना, बौना रह जाना, पत्तियों का पीला हो जाना और अंत में पूरे पौधे का मर जाना इस बीमारी के विशेष लक्षण है।
  • इस बीमारी का प्रकोप सामान्यतः फूल या फल बनने की अवस्था में होता है   
  • पौधों के गलने से पहले नीचे की पत्तियां सुख कर गिर जाती है।
  • जड़ों और तने के निचले हिस्से का रंग गहरा भूरा हो जाता है। 
  • काटने पर तने में सफेद -पीले तरह का दूधिया रिसाव देखा जा सकता है।
Share