आम के पेड़ में फलों का झड़ना एक बहुत ही गंभीर समस्या है। आम में लगभग 99% फल विभिन्न चरणों में गिर जाते हैं और मात्र 0.1% फल ही परिपक्व अवस्था तक पहुँच पाते हैं।
फलों का गिरना ऑक्सिन हार्मोन की कमी, निषेचन की कमी, द्विलिंगी पुष्पों की कमी, अपर्याप्त परागण, पराग कीटों की कमी, रोग व कीटो के प्रकोप, पोषक तत्वों की कमी, मिट्टी में अपर्याप्त नमी आदि के कारण हो सकते हैं।
आम में फलों को गिरने से बचाने के लिए एल्फा नेफ्थलीन एसिटिक एसिड 4.5% SL की 0.5 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी में घोलकर आवश्यकतानुसार 10-15 दिन के अन्तराल पर 2-3 बार छिड़काव करें।