Symptoms of Deficiency and Dose of Sulphur in Onion

सल्फर की कमी के परिणामस्वरूप पत्तियों का एक सामान्य पीलापन नई पत्तों सहित पूरे पौधे पर एक समान होता है| मृदा द्वारा 30 किलो/हे. सल्फर खेत की तैयारी के समय देने की अनुशंसा की जाता है | वैसे तो सल्फर कई रूप में दिया जाता है पर सल्फर 80% WDG छिड़काव के रूप में देने से यह फफूंदनाशी एवं मकड़ी नाशी का भी काम करता है इसलिए सल्फर 80% WDG @ 50 ग्राम/15 लीटर पानी का प्रयोग करे |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>