किसानों को अगर कृषि मशीन मिल जाए तो खेती बिलकुल आसान हो जाती है। इसीलिए सरकार की तरफ से किसानों को ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि मशीन उपलब्ध करवाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। इसी कड़ी में ओडिशा के रायगढ़ जिले में पांच दिवसीय कृषि महोत्सव और फार्म मशीनीकरण मेले का आयोजन किया गया। इस पांच दिन तक चलने वाले कृषि महोत्सव में किसानों को सब्सिडी पर ट्रैक्टर व अन्य कई कृषि मशीनरी उपलब्ध कराये गए।
दरअसल, ओडिशा सरकार हर जिले में ऐसे मेले लगाती रहती है ताकि किसान बहुत कम कीमत पर महंगे कृषि मशीन खरीद पाएं। इसी क्रम में पिछले दिनों रायगढ़ जिले में भी कृषि मेला आयोजित किया गया। बता दें की इस मेले में उन्हों किसानों को लाभ मिलता है जिन्होंने Go Sugam पोर्टल ओडिशा पर पहले से रजिस्ट्रेशन करवाया हो और साथ ही साथ उनके पास फॉर्म कार्ड भी हो।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।