मिचौंग तूफान आंध्र प्रदेश के तट से टकराया, कई राज्यों में मची भारी तबाही

समुद्री तूफान मिचौंग ने आंध्र प्रदेश के बापतला के पास 5 दिसंबर की सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे के बीच लैंडफॉल किया। तट से टकराते समय हवाओं की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रही। भारी से अति भारी बारिश चेन्नई सहित आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में देखने को मिली। हवाओं की रफ्तार और तेज बारिश के कारण काफी नुकसान की खबर आ रही है। अब तूफान कमजोर हो जाएगा परंतु आंध्र प्रदेश और पूर्वी तेलंगाना सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के कई जिलों में भारी बारिश जारी रह सकती है। बिहार, झारखंड, दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा तथा गंगीय पश्चिम बंगाल में भी बारिश की गतिविधियां होगी। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 24 घंटे के बाद बारिश शुरू हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>