मशरूम की खेती पर मिल रही 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी

ज्यादातर किसान पारंपरिक फसलों जैसे गेहूँ, धान, दाल आदि की खेती ज्यादा करते हैं पर अपारंपरिक फसलों की खेती कर के भी कई बार किसान अच्छी कमाई कर लेते हैं। मशरूम की खेती भी ऐसी ही अपारंपरिक खेती है जो किसानों को मोटी कमाई करवा सकती है।

गौरतलब है कि मशरूम की खेती करने के लिए किसानों को सरकार की ओर से भी कई प्रकार की आर्थिक मदद दी जा रही है। इसी कड़ी में अब बिहार की सरकार अपने राज्य के किसानों को मशरूम की खेती करने पर अच्छी खासी सब्सिडी देने जा रही है। सरकार द्वारा दी जा रही ये सब्सिडी लगभग 50 प्रतिशत तक की होगी। इस सब्सिडी की मदद से सरकार राज्य में मशरूम का उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसानों की आमदनी में भी वृद्धि करना चाह रही है।

किसानों को मशरूम की खेती पर मिलने जा रही यह सब्सिडी दरअसल सरकार की एकीकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन यूनिट शुरू करने की लागत करीब करीब 20 लाख रुपये निर्धारित की गई है। इस रकम का 50% यानी कुल खर्च की आधी रकम लगभग 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जायेगी। योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान बिहार बागवानी मिशन के आधिकारिक बेवसाइट horticulture.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>