-
रोगों के प्रकोप की वजह से अंकुर छोटे रह जाते हैं और इन अंकुरों में से कुछ हाइपोकोटिल क्षेत्र में सड़ जाते हैं एवं नीचे की ओर फैल जाते हैं।
-
इससे जड़ें भी सड़ने लगती हैं और पौधे सूखने लगते हैं।
-
परिपक्व पौधों के निचले तने पर भूरे-काले धंसे हुए घाव दिखाई देते हैं, और जड़ों में छोटे काले स्क्लेरोटिया जमा हो जाते हैं।
-
इसके कारण कभी-कभी तने का मेखला अनुदैर्ध्य रूप से टूट भी सकता है।
-
इसके प्रकोप से बचने के लिए 2-3 वर्षों के लिए गैर-मेज़बान फसलों के साथ फसल चक्र को अपनाएँ।
-
नियंत्रण के लिए बुआई से पहले करमानोवा (कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 64%) @ 3 ग्राम/किग्रा बीज के साथ बीज उपचार करें।
Shareकृषि एवं किसानों से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।