वर्ष 2018 में सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने पिछले 4 साल में लाखों किसानों को मदद पहुंचाई है। गौरतलब है की अब तक इस योजना के अंतर्गत 2000 रूपये की 13 क़िस्त किसानों के बैंक अकाउंट्स में आ चुकी हैं और अब 14वीं क़िस्त की राशि भी किसानों को भेजने की तैयारी चल रही है।
अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं क़िस्त प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको पहले से ये तैयारी कर लेनी चाहिए। आपको जल्द ही e-KYC एवं भूलेख का वेरिफिकेशन करवा लेना चाहिए। दरअसल इस बार सरकार उन्हीं पात्र किसानों को क़िस्त की राशि भेजेगी जिनका e-KYC और भूलेख पूरा हो चूका होगा। बता दें की अभी तक 1.84 लाख किसानों का e-KYC पूरा किया जा चुका है।
14वीं क़िस्त की राशि पाने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य होगा। बता दें की वेरिफिकेशन और लिंकिंग के सारे कार्यों को पूरा करने के लिए सरकार गांवों में शिविर लगा रही है। आप भी इन शिविरों में जा कर अपने वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरी कर लें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि योजनाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण ख़बरों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।