- मिर्च में फूल वाली अवस्था बहुत ही महत्वपूर्ण होती है |
- मिर्च में फूलो का गिरना एक आम समस्या है।
- मिर्च के उत्पादन में फूलों की संख्या बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है |
- नीचे दिए गए कुछ उत्पादों के द्वारा मिर्च की फसल में फूलों को झड़ने से बचा कर उनकी संख्या को बढ़ाया जा सकता है परिणाम स्वरूप उपज बढ़ जाती हैं |
- होमोब्रासिनोलॉइड 0.04% डब्लू/डब्लू 100-120 मिली/एकड़ का स्प्रे करें |
- समुद्री शैवाल का सत् 180-200 मिली/एकड़ का उपयोग करें|
- सूक्ष्म पोषक तत्त्व 300 ग्राम/एकड़ का स्प्रे करें|
- होशी नामक उत्पाद का 250 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें
Share