नुकसान के लक्षण: –
- लार्वा पौधे के सभी हिस्सों पर आक्रमण करते हैं, लेकिन ये फूल और फली को खाना अधिक पसंद करते हैं।
- प्रभावित फली पर ब्लैक होल दिखाई देता हैं तथा लार्वा भोजन करते समय फली से बाहर लटका हुआ दिखाई देता है।
- व्यस्क लार्वा पत्तियों के क्लोरोफिल को खुरच -खुरच कर खाता है, जिससे पत्तियाँ कंकाल में परिवर्तित हो जाती है।
- गंभीर संक्रमण की अवस्था में पत्तिया टूट कर गिरने लगती है तथा पौधा मर जाता है |
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share