किसान अपनी कड़ी मेहनत से अच्छी उपज तो प्राप्त कर लेते हैं पर कई बार उचित भंडारण न होने की वजह से ज्यादातर किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। कई किसान इस नुकसान से बचने के लिए मजबूरन अपनी उपज कम दामों पर बेच देते हैं। वहींं कोल्ड स्टोरेज की मदद से किसान ज्यादा समय तक अपनी उपज को सुरक्षित रख पाते हैं।
हालांकि कोल्ड स्टोरेज खोलने के लिए हर किसान आर्थिक तौर पर सक्षम नहीं है। किसानों की इस मुश्किल का हल निकालते हुए बिहार सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के माध्यम से गांव में कोल्ड स्टोरेज लगाने पर 50 से 75% तक का अनुदान दे रही है।
अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज शुरू करना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के साथ आप राज्य के कृषि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग जा सकते हैं।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।