नाबार्ड की सुपर सब्सिडी का उठाएं लाभ, शुरू करें अपना डेयरी व्यवसाय

किसान हमेशा से ही पशुपालन करते आ रहे हैं, इससे उन्हें रोजाना की अतिरिक्त कमाई होती है। आजकल सरकार की तरफ से भी पशुपालन और डेयरी व्यवसाय के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है। एक तरफ सरकार नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के माध्यम से पशुपालकों को मदद पहुंचा रही है वहीं दूसरी तरफ बैंक व नाबार्ड की मदद से भी किसानों को इस बाबत लोन मिल रहे हैं।

नाबार्ड की तरफ से “डेयरी और पोल्ट्री के लिए उद्यम पूंजी योजना” शुरू की गई थी, हालाँकि अब इसका नाम ‘डेयरी उद्यमिता विकास योजना’ कर दिया गया है। इस योजना का लाभ किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, गैर सरकारी संगठन, डेयरी सहकारी समितियां, दुग्ध संघ आदि उठा सकते हैं।

ऐसे उठायें योजना का लाभ

  • योजना के अंतर्गत उपयुक्त डेयरी व्यवसाय का चयन करें, जिसके लिए आप पात्र हों।

  • अपने व्यवसाय को आप कंपनी या फिर एनजीओ के रूप में पंजीकृत करें और फिर डेयरी व्यवसाय हेतु बैंक लोन का आवेदन करें।

  • लोन की भरपाई ईएमआई के तौर पर कर सकते हैं और इन्हीं ईएमआई की कुछ किस्तें बैंक द्वारा माफ की जाएंगी।

  • इसके बाद ईएमआई पर दी जाने वाली छूट की राशि नाबार्ड की सब्सिडी से समायोजित हो जाएगी।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>