बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे 74 लाख रुपए, जानें क्या है योजना?

बच्चों की पढ़ाई लिखाई के बाद माता-पिता उनकी शादी के लिए चिंतित हो जाते हैं। ख़ास कर के बेटी की शादी के कि चिंता माँ बाप को सबसे ज्यादा सताती है। इसके लिए वो बचपन से ही पैसों की बचत करने लगते हैं। बहरहाल आम आदमी की इस चिंता को दूर करने के लिए हीं सरकार सुकन्या समृद्धि योजना चला रही है।

इस योजना के अंतर्गत आप सिर्फ 250 रुपए के साथ अपनी बेटी का अकाउंट खुलवा सकते हैं। बेटी का खाता खुलवाने के बाद कम से कम 250 रुपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए की राशि हर माह जमा करवा सकते हैं। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह कि इसमें ब्याज दर 7.6% रखी गई है।

इस योजना में सिर्फ 10 साल से कम उम्र की बेटियों के खाते खुल सकते हैं और 15 साल तक खाते में पैसे जमा किये जाने अनिवार्य होते हैं। इस योजना में हर महीने 1000 रुपए जमा करवाने पर 15 साल बाद 7.6% की ब्याज दर कुल 510371 रुपए मिलेंगे। इस रकम में आपके द्वारा सिर्फ 1 लाख 80 हजार रुपए जमा होंगे बाकी के 330371 रुपए आपको ब्याज के रूप में मिलेंगे। वहीं अगर आप हर महीने 12 हजार 500 रुपए जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 74 लाख रुपए मिलेंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

आपके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

See all tips >>